Bhuvneshwar Kumar, who is one of the best swing bowlers in the world, was not selected in the Test squad for the WTC final and the upcoming five-match Test series against England. He will be instead seen in action during the limited-overs series against Sri Lanka this month where he will be the vice-captain of the second-string side.Former Pakistan skipper Salman Butt questioned India's decision to not pick Bhuvneshwar in the Test squad.
भारत को स्विंग गेंदबाजों की कमी खली रही है. साफ शब्दों में कहा जाए तो Bhuvneshwar Kumar की कमी टीम इंडिया को खल रही है. लेकिन उन्हें टीम मैनेजमेंट लाएंगे नहीं. बावजूद इसके Bhuvneshwar Kumar की चर्चा हो रही है. कई दिग्गज क्रिकेटर Bhuvneshwar Kumar को इंग्लैंड दौरे पर शामिल करने की बात कर चुके हैं. इसमें से एक नाम Salman Butt का भी है. पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने अपने यूट्यूब चैनल पर Bhuvneshwar Kumar और टीम इंडिया की बातें की है. दरअसल, जब से भारत को WTC के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. Bhuvneshwar Kumar के बारे में बातें हो रही है. क्योंकि इंग्लिश कंडीशंस में फिलहाल Team India में एक भी ऐसा गेंदबाज नहीं है. जो Bhuvneshwar Kumar की तरह गेंद को स्विंग करा पाता हो.
#SalmanButt #BhuvneshwarKumar #England